घाटशिला, फरवरी 15 -- मुसाबनी। शहीद दिलीप बेसरा स्मारक समिति, बेनाशोल और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में 16 फरवरी को मुसाबनी प्रखण्ड के बेनाशोल पंचायत भवन में लगातार तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में कारगिल के शहीद दिलीप बेसरा की 43वीं जयंती समारोह के अवसर पर गांव के लोग अपने वीर सपूत के लिए रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सौजन्य से रक्तदान शिविर प्रातः 9 से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। प्रचार-प्रसार में राजेश मार्डी के साथ ही शहीद के पिता सिंगराई बेसरा, मुखिया सुकुरमुनी हेम्ब्रम, झामुमो नेता गौरंग माहली, पिंटू दास, नारायण बेसरा, प्रशांत कुमार हांसदा, चांदू राम टुडू, सोमनाथ हांसदा, रवि महतो, प्रदीप मुर्मू, मेघराय टुडू कार्यक्रम की तैयारी में सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन...