घाटशिला, मई 3 -- मुसाबनी। 77 बार रक्तदान कर चुके जमशेदपुर निवासी ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से चर्चित राजेश मार्डी ने कारगिल में शहीद दिलीप बेसरा की माता फुलमुनी बेसरा और पिता सिंगराई बेसरा को शनिवार को मोमेटों देकर सम्मानित किया। विगत एक अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में वीवीडीए के 38 वें वार्षिक सम्मान समारोह में शहीद के माता पिता शामिल नहीं हो सके थे, जिसके कारण वीवीडीए के आजीवन सदस्य राजेश मार्डी बेनाशोल स्थित उनके आवास पर जाकर उन्हें मोमेंटो प्रदान किया। शहीद दिलीप बेसरा के 19 वें शहादत दिवस पर राजेश मार्डी व उनके माता पिता और साथियों के साथ दिलीप बेसरा की समाधि पर पुष्पांजलि देकर श्रृद्धांजलि भी अर्पित किया। वीवीडीए का मोमेंटो पाकर शहीद के माता पिता बहुत खुश हुए और उन्होंने राजेश मार्डी को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर...