फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- पलवल। ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार को सरकार और लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा कुल 3 करोड़ 22 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा बच्चों की कॉलेज तक की शिक्षा और माता-पिता का स्वास्थ्य लाभ भी सुनिश्चित किया गया है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। लोढ़ा फाउंडेशन की जिम्मेदारी और बच्चों की शिक्षा उपायुक्त के मुताबिक प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि परिवार को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और सहायता जल्द से जल्द मिले। उन्होंने बताया कि लोढ़ा फाउंडेशन ने शहीद दिनेश शर्मा के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। इसके अलावा शहीद के बच्चों की कॉलेज स्तर तक की शिक्षा का पूरा खर्च फाउंडेशन उठाएगा। माता-पिता के...