फरीदाबाद, मई 10 -- पलवल, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए जिले के लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार की ढांढ़स बंधाने शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मोहम्मदपुर राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी की आज पूरा देश आपके साथ है। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही दु:ख की घड़ी है, पूरा परिवार, पूरा गांव, पूरा प्रदेश व पूरा देश की आस्था है और पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा हुआ है। शहीद दिनेश शर्मा की बहुत कम उम्र थी, हम सभी उसके परिवार के साथ है, लेकिन शहीद की जो कमी है उसे तो कोई पूरा नहीं कर सकता, लेकिन इस परिवार के साथ कभी भी कोई भी समस्या होगी तो पूरा देश साथ खड़ा हुआ नजर आएगा, शहीद की कमी कभी महसूस नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश शर्मा ने सीमा पर पाकिस...