गया, फरवरी 13 -- टिकारी थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष रहे शहीद मिथिलेश प्रसाद को 15वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। थाना परिसर में बने शहीद स्थल पर एसएचओ चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर दिवगंत आत्मा की शांति की कामना की। टिकारी थाने के पुलिस के जवानों ने शोक सलामी देकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। टिकारी थाना कांड के शहीद स्थल पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मालूम हो कि वर्ष 2010 में टिकारी थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद उग्रवादियों की जुटान की सूचना पर कोंच प्रखंड के मंझियावां में गये थे। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में थानाध्यक्ष शहीद हो गए थे। इस दौरान नक्सली मारे गए थे और हथियार बरामद हुए थे। श्रद्धांजलि के दौरान पुलिस अधिकारी विवेकानंद सिंह, सुभाष चन्द्र पासवान, राहुल कुमार, स...