जामताड़ा, जून 30 -- शहीद डीएसपी प्रमोद कुमार की पुण्यतिथि मनी मिहिजाम, प्रतिनिधि मिहिजाम कुर्मीपाड़ा के रहने वाले शहीद डीएसपी प्रमोद कुमार की 17वीं पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को डाक बंगला स्थित शहीद बेदी स्थल पर प्रमोद कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी, थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, पूर्व प्राचार्य दिनेश प्रसाद ठाकुर सहित अन्य ने शहीद डीएसपी प्रमोद कुमार के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। गौरतलब है कि रांची के बुंडू में पदस्थापित डीएसपी प्रमोद कुमार नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चला रहे थे। 30 जून 2008 को प्रमोद कुमार को सूचना मिली थी कि किसी बड़ी लूट की घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दी जा रही है। उसी लूटकांड का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से डीएसपी प्रमोद कुमार ने सर्...