मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहीद जुब्बा सहनी के पैतृक गांव चैनपुर में मंगलवार को उनके 81वें शहादत दिवस पर समारोह हुआ। इसमें बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद जुब्बा सहनी समाज के असली धरोहर हैं। शहीद शिरोमणि के जीवन से सभी को सीख लेनी चाहिए। कहा कि सरकार ने मखाना बोर्ड और मछली उत्पादन के क्षेत्र में जो कदम उठाया है, उससे मछुआरा समाज को सीधा लाभ मिलेगा। इससे उनकी आर्थिक दशा सुधरेगी। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ने चैनपुर में स्मृति भवन और मीनापुर से यहां का सीधा सड़क संपर्क बनाने के लिए गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने चैनपुर को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने और मीनापुर थाना क्षेत्र में इसको शामिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। विरेंद्र सहनी की अध्यक्षत...