मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी शहादत देने वाले अमर शहीद जुब्बा सहनी के गांव में गुरुवार को 78 फीसदी मतदान हुआ। शहीद के परिवार से लेकर इस गांव के अधिकतर लोग भले ही गरीबी और मुफलिसी में जीवन गुजार रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में उनकी आस्था जिले के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। चैनपुर गांव का बूथ उर्दू स्कूल में बना था। मतदान के प्रति आस्था ऐसी कि शहीद के परिवार की बहू गीता देवी सुबह आठ बजे ही मतदान कर खेतों में काम करने चली गई थी। उनका बेटा यानी शहीद का पड़पोता गया सहनी सोनपुर मेले से सामान बेचकर सुबह आठ बजे घर ही लौटा था। टूटे हुए घर के बरामदे में बैठे गया सहनी ने कहा कि अब मैं वोट डालने जा रहा हूं। गरीबी के कारण पिता की मौत के बाद आठवीं के बाद ही पढ़ाई छूट जाने का मलाल गया को है। मल...