गिरडीह, अगस्त 31 -- बिरनी, प्रतिनिधि। कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की आपदा के दौरान देश सेवा में शहीद हुए धरमपुर निवासी सीआरपीएफ जवान संजय मुर्मू के द्वादश कर्म में प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग उनके घर पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शहीद के परिजनों से मिलकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, निवर्तमान मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, सीडीपीओ बगोदर, सरिया थाना प्रभारी, भरकट्टा ओपी प्रभारी, सूरज सुमन, नारायण पाण्डेय, टुपलाल प्रसाद वर्मा, मुखिया दिलीप रविदास, आजाद तुरी, रामू यादव, राजू मंडल, राजेश सिंह, चंदन बजरंगी, मनोज मरांडी, सुनील मुर्मू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...