जहानाबाद, मई 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को जहानाबाद आएंगे। वे जिले के लोदीपुर एवं टिमलपुर गांव में जाएंगे पहुंचकर क्रमश: आईटीबीपी के शहीद जवान सौरव कुमार यादव और स्वतंत्रता सेनानी साधु शरण यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मंगलवार की देर शाम राजद के जिला प्रवक्ता डॉ शशि रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव बुधवार की सुबह लगभग 11बजे लोदीपुर गांव पहुंचकर आईटीबीपी के जवान सौरव कुमार यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं उनके शोकाकुल परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद वे करीब 12 बजे दोपहर टिमलपुर गांव जाकर दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी साधु शरण यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...