सीतामढ़ी, जुलाई 1 -- सीतामढ़ी। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जिला शाखा ने सीतामढ़ी के सीआरपी के शहीद जवान प्रह्लाद बैठा की दोनों पुत्री का बिहार पुलिस में चयन पर बधाई दी है। पूर्व सैनिक अनिल कुमार के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने बाजपट्टी के रसलपुर गांव स्थित शहीद सीआरपीएफ जवान श्री बैठा के पैतृक गांव पहुंचकर परिजनों को दोनों बच्चियों के सफलता की बधाई दी। पूर्व सैनिक श्री कुमार ने शहीद जवान श्री बैठा के शहीद होने के बाद परिवार की आपबीती बताते हुए कहा कि एक समय ऐसा था कि जिले के एक निजी स्कूल ने शहीद के विधवा के बच्चों को स्कूल फीस नहीं भरने के कारण स्कूल से निकाल दिया था, तब इस बात को संज्ञान में लेते हुए पूर्व सैनिक संगठन एवं युवा समाजसेवी साथियों के सहयोग से शहीद के बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई लिखाई के लिए पहल किया गया। एक निजी स्कूल के निदेशक...