गिरडीह, अगस्त 19 -- बिरनी, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए सीआईएसएफ के जवान संजय कुमार मुर्मू (29) का शव जैसे ही रविवार रात धर्मपुर गांव पहुंचा माहौल गमगीन हो गया। शहीद जवान बिरनी प्रखंड के धर्मपुर निवासी किशोर मुर्मू का पुत्र था। 14 अगस्त को किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद जवान संजय कुमार मुर्मू लापता हो गए थे। 16 अगस्त को उनका शव बरामद किया गया और उनकी पहचान हो सकी। उनके शव को सीआईएसएफ के जवान लेकर पहुंचे थे। जवान का शव गांव पहुंचने से पहले सभी चौक चौराहों पर स्थानीय लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोमवार को सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान की मौजूदगी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान के अंतिम यात्रा में गांव...