बोकारो, दिसम्बर 16 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा फुलझरिया बस्ती निवासी एयर फोर्स जवान स्व दीपक सिंह (35 वर्ष) का सोमवार को जमुनिया नदी तट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शव तिरंगे में लिपटा था। नदी तट पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर अंत्येष्टि की गई। इस दौरान हवाई फायरिंग कर शहीद जवान को सलामी दी गई। घर से निकली शव यात्रा में जिप सदस्य संतोष पांडेय, मुखिया रितलाल रजक व पूर्व मुखिया गणेश दास सहित गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए। दीपक करीब 14 साल से एयर फोर्स में अपनी सेवा दे रहे थे। वे राजस्थान के जोधपुर एयर फोर्स स्टेशन 33 सिग्नल यूनिट में सार्जेंट के पद पर कार्यरत थे। दो दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान दीपक एक हादसे का शिकार हो गए और शहीद हो गए। उनका शव एयर फोर्स अधिकारियों व जवानों की सुरक्षा में विशेष वाहन ...