चंदौली, मई 19 -- सकलडीहा। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के उकनीबीरम राय गांव निवासी 35 वर्षीय दुर्गेश सिंह के पार्थिव शव यात्रा में हजारों लोग शामिल रहे। ग्रामीण और परिजन भारत माता की जय, दुर्गेश सिंह अमर रहे का नारा लगाते रहे। वही शाम को बलुआ गंगा घाट पर शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गंगा घाट पर उपस्थित लोगों की ऑखे नम दिखी। इस दौरान शहीद जवान के पिता दीनानाथ सिंह ने मुखाग्नि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...