कौशाम्बी, मई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों एवं आम नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम अमर शहीद सोहन लाल यादव के फरीदपुर स्थित स्मारक पर हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि देश के वीर जवानों ने पाकिस्तानियों को धूल चटाते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार की ओर से सीजफायर ना कर दिया गया होता तो हमारी सेना निश्चित तौर पर पाकिस्तान पर कब्जा कर लेती और भारत में मिलाने का काम करती। राजेश साहनी ने कहा कि हमारी वायु सेना ने जिस पराक्रम से पाकिस्तानियों की मिसाइल को ध्वस्त किया वह बहुत ही सराहनीय रहा। जिस तरह से हमारे जांबाज...