चतरा, अक्टूबर 4 -- चतरा, संवाददाता। शहर थाना क्षेत्रके बभने गांव स्थित समीप फांसीहारी तालाब के समीप शनिवार को शहीद जय मंगल पाण्डेय और नादिर अली का पुण्य तिथि मनाया गया। इस मौके पर शहीद जयमंगल पांडेय के वंशज संचितानन्द पाण्डेय विशेष रूप से मौजूद थे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चतरा विधायक जनार्दन पासवान सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित थे। इस दौरान विधायक सहित अन्य लोगों ने बारी-बारी से शहीद जय मंगल पाण्डेय, नादिर अली के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूत जो अपने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने जान की आहुति दे दिए, उनको शत शत नमन करता हूँ। उपस्थित शहीद जयमंगल पांडये के वंशज ने सचितानंद पांडेय ने कहा कि जो सम्मान शहीद को मिलना चाहिए वह चतरा जिले में नहीं ...