चतरा, सितम्बर 5 -- चतरा, संवाददाता। शुक्रवार को प्रशिक्षण भवन डीएमएफटी हाल में बिहार लेकिन बाबू जगदेव प्रसाद की 51वीं शहादत दिवस मनाया गया। कार्यकम का आयोजन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के बैनर तले आयोजित किया गया। कार्यकम की शुरुआत शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जनार्दन पासवान ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला, विशिष्ट अतिथि बामसेफ राज्य प्रभारी विजय प्रताप भारती ने लोगो को संबोधित करते हुवे कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद ने शोषितों और शासकों बीच का संघर्ष था। उन्होंने ओबीसी के अधिकारों को लेकर संघर्ष किया। जगदेव बाबू ने कहा था, सौ में नब्बे शोषित है शोषितों ने ललकारा है, धन धरती और राज पाट पर नब्बे भाग हमारा है,द...