बक्सर, सितम्बर 5 -- कार्यक्रम शहादत दिवस पर कुशवाहा समाज ने पेश की एकजुटता की मिशाल शहीद जगदेव की शहादत दिवस पर नगर भवन में उमड़ा जनसैलाब फोटो संख्या- 11, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते जदयू नेता रवि उज्जवल कुशवाहा। डुमरांव, निज संवाददाता। नगर भवन में कुशवाहा समाज शुक्रवार को द्वारा शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस मनाई गई। कार्यक्रम में जदयू नेता रवि उज्जवल कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 सितंबर 1974 को उन्होंने कहा था कि 'सौ में नब्बे शोषित हैं, धन, धरती और राजपाट, नब्बे भाग हमारा है। दस का नब्बे पर शासन नहीं चलेगा, उन्होंने ऐसा क्यों कहा था, इसे हमे समझकर आगे की रणनीति को तय करना होगा। हमें ऐसे समाज की रचना करनी होगी जिसका सपना जगदेव बाबू ने देखा था...