पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहीद जगदेव कर्पूरी स्मृति समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय मंच एवं तस्लीमुद्दीन विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। यह कार्यक्रम शहर के ऐतिहासिक रंगभूमि मैदान के समीप स्थित मंच कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक संजय सिंह सिन्धू ने की। समारोह के प्रारंभ में मौके पर उपस्थित अतिथियों ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किए गए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय के दोनों ही नेताओं के सामाजिक सरोकार को लेकर किए गए जनसंघर्ष को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य संजीव कुमार उर्फ विवेका यादव ने आयोजकों से इस तरह के कार्यक्र...