औरंगाबाद, अगस्त 6 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के खरांटी गांव के मध्य विद्यालय में शहीद जगतपति कुमार की स्मृति में एक लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाजसेवी सहजानंद कुमार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक के 40 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों पर प्रश्न पूछे गए। आयोजक ने बताया कि 11 अगस्त को शहीद के शहादत दिवस पर शीर्ष 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन शहीद की जीवनी और उनके देशभक्ति के जज्बे को याद करने के लिए किया गया। उन्होंने आगे बताया कि वीर सपूत ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी, रेणु कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...