छपरा, सितम्बर 10 -- दरियापुर। प्रखंड के बेला शर्मा टोला के अमर शहीद छोटू शर्मा की याद में उनकी प्रतिमा व स्मारक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे तो शहीद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए हर वर्ग व हर उम्र के लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन युवा काफी उत्साहित दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन हजारों रुपए सहयोग राशि लोग जमा करा रहे हैं। प्रतिमा व स्मारक शहीद के गांव में बनेगा या गांव के सिवाना बेला में बनेगा, इसका अभी निर्णय नहीं हो पाया है। साथ ही अभी यह भी निर्प्णय नहीं हो पाया है कि निर्माण कब से शुरू होगा। प्रतिमा व स्मारक निर्माण में सक्रिय रूप से लगे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि छोटू ओझा और सन्नी कुमार ने बताया कि यह फैसला खासकर युवाओं का है लेकिन बड़े बुजुर्ग सभी शामिल होते चले गए। उन्होंने बताया कि शहीद छोटू के मिलनसा...