चंदौली, फरवरी 3 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ में गंगा पर निर्मित पक्के पुल का नाम नदेसर मारूफपुर निवासी रहे शहीद चन्दन राय के नाम पर होने के बाद अब बोर्ड लगवाने की अनुमति स्वीकृति पत्र जारी होने पर क्षेत्रीय लोगों में हर्ष है। नदेसर मारूफपुर निवासी सत्यप्रकाश राय के बड़े सुपुत्र चन्दन राय वर्ष 2018 में जम्मू कश्मीर के पूँछ राजौरी के मेंढर सेक्टर में 39 आरआर रेजिमेंट में बतौर सिग्नल मैन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये थे। उनकी शहादत को नमन करने के लिये शासन की ओर से मारूफपुर नैढ़ी रोड, प्राथमिक विद्यालय नदेसर मारूफपुर और बलुआ स्थित पक्के पुल का नामकरण शहीद चन्दन के नाम पर किया जा चुका है। नदेसर मारूफपुर में शहीद की आदम कद प्रतिमा की स्थापना कर शहीद स्मारक स्थल भी बनाया जा चुका है। शासन से बलुआ पुल पर शहीद चन्दन राय के नाम पर ओवर हेड बोर्ड...