चंदौली, अगस्त 15 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों के परिजनों को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सम्मान कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के नदेसर मारूफपुर निवासी शहीद चन्दन राय के पिता सत्यप्रकाश राय एवं उनके भाई मोहित राय को सम्मानित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने बुधवार की शाम उनके घर पहुंचकर अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। वही शहीद चंदन राय के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में शहीदों को जो मान सम्मान मिला वो कभी किसी अन्य सरकारों ने नहीं दिया। भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के बाद गौरव की अनुभूति होती है। सरकार और आम जन मानस अपने बीर सैनिकों के बलिदान को सदैव याद करता रहेगा और नमन करता रहेगा। इस ...