औरंगाबाद, फरवरी 28 -- दाउदनगर प्रखंड के मिश्र बिगहा में अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर समाजवादी छात्र संघ, प्रगतिशील किसान संघ और क्रांतिकारी फॉरवर्ड ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश कुमार विद्यार्थी ने की। उपस्थित लोगों ने चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने चंद्रशेखर आज़ाद के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे, जिनका लक्ष्य भारत को ब्रिटिश दासता से मुक्त कराना था। उनके साहस, त्याग और बलिदान को आने वाली पीढ़ियों को याद रखना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद ने हथियार उठाकर सिर्फ क्रांति नहीं की, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाई। उन्होंने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के साथ मिलकर ब...