भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती बुधवार को नर सेवा नारायण सेवा के तत्वावधान में आदमपुर चौक स्थित शहीद चंद्रशेखर सिंह स्मारक स्थल पर मनाई गई। कार्यक्रम में समाजसेवी, राजनेता, शिक्षाविद, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश मंडल ने की और संचालन प्रदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण व शंखनाद के साथ पंडित दुर्गानंद झा ने किया। वहीं उपस्थितजनों ने शहीद आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके अद्वितीय साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। मुख्य वक्ता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कह...