फरीदाबाद, जुलाई 23 -- बल्लभगढ़। ब्रह्मण धर्मशाला बल्लभगढ़ में अखिल भारतीय साहित्य परिषद फरीदाबाद की ओर से शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में शहीद के भतीजे सुजीत आजाद और विशिष्ट अतिथि टिपरचंद शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय घोष और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। आजादी के महानायक की स्मृति में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनाएं प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में ब्राह्मण सभा के प्रधान बृजमोहन बातिश, पार्षद सोनू वैष्णव, गोपाल शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...