देवघर, मई 6 -- सारठ। प्रखंड के बामनगामा निवासी शहीद गणेश चंद्र पांडेय की पत्नी व पुत्र ने दिल्ली में आयोजित अमर जवान ज्योति (नेशनल वॉर मेमोरियल) पर सेना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। बताया गया कि सेना मुख्यालय द्वारा आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए बुलावा आया था। उसके बाद भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। इस बाबत शहीद की पत्नी व पुत्र ने कहा कि वह लोग भाग्यशाली हैं, जो शहीद की पत्नी व पुत्र के रुप में इतने बड़े राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला। साथ ही यह उनके परिवार, गांव, समाज व क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि सारठ की सरजमीं पर ऐसे वीर पुरुष का जन्म हुआ, जिन्होंने देश की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर...