देवघर, अक्टूबर 29 -- सारठ। सारठ के बामनगामा निवासी शहीद गणेश चंद्र पांडेय का 21वां शहादत दिवस सोमवार को मनाया गया। उनके स्मारक पर विधायक प्रतीनिधि राहुल सिंह ने शहीद के पुत्र लक्ष्मण पांडेय, मधुपुर के साप्तर पंचायत के मुखिया लल्लन मिश्रा, बामनगामा मुखिया इंद्रदेव सिंह समेत युवाओं व ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर लोगों ने उनकी शहादत को सलाम करते हुए वीरता व देश सेवा का बखान किया। शहीद के पुत्र ने कहा कि सेना के कठोर त्याग व तपस्या के दम पर ही हम चैन से अपने घरों में सो पाते हैं। सेना के जवान सर्दी गर्मी वर्षा समेत अन्य विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए देश की रक्षा करते हैं इसलिए सेना का सम्मान सर्वोपरि है। आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे गणेश पांडेय : गणेश चंद्र पांडेय 27 अक्टूबर 2004 को श्रीनगर के...