मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहीद खुदी राम बोस की शहादत दिवस पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन(एआईडीएसओ) और ऑल इंडिया डेमोक्रेटक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) के बैनल तले छात्रों और युवाओं ने जुलूस निकाला। जुलूस मोतीझील से लेकर कंपनी बाग तक गया। इसमें छात्रों ने 11 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की मांग की। एआईडीवाईओ के पूर्व बिहार राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि खुदीराम बोस ने अपनी शहादत इसलिए दी थी कि एक मनुष्य के द्वारा दूसरे मनुष्य के शोषण पर आधारित वर्तमान शासन व्यवस्था को उखाड़ फेंक एक नई समाजवादी व्यवस्था का निर्माण हो। उन्होंने ऐसे भारत का सपना देखा, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और काम सबके लिए हो। लेकिन आज, आजादी के 78 साल बाद भी हम संकट में हैं। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी ह...