मुजफ्फरपुर, फरवरी 8 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सजायाफ्ता बंदी भरत सिंह को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया। वह गायघाट थाना क्षेत्र के दहिला गांव का रहने वाला है। वह विवि में एग्जामिनेशन सेक्शन में फोर्थ ग्रेड में तैनात था। इस बीच उनके पड़ोस के एक गांव में 1986 में हत्या हुई थी। इसी केस में भरत सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी। भरत सिंह का कहना है कि साजिश के तहत उसको फंसाया गया था। वह आगे की जिंदगी अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुशी- खुशी जीवन बिताना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जेल की जिंदगी काफी खराब होती है। आप सभी सही रास्ते पर चले। बरदास्त करना सीखें। जानकारी हो कि राज्य के विभिन्न काराओं में परिहार समेत 20 वर्षों की सजा पूरी कर चुके 22 बंदियों को रिहा किया जाने का आदेश ज...