गाजीपुर, अगस्त 11 -- गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की ओर से क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस की 118वीं शहादत दिवस मनाया गया। चंदनगर में आयोजित कार्यक्रम में अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई। महासभा के संरक्षक प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शहीद खुदीराम बोस का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका नाम लेते ही रोम रोम में देशभक्ति का जज्बा हिलोरें लेने लगता है। उन्होंने कहा कि जीवन की बहुत सारी विषमताओं और तमाम दुख तकलीफों के बीच शहीद खुदीराम बोस की राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण, त्याग,साहस और देश के लिए 18वर्ष की उम्र में फांसी के तख्ते पर झूल जाना इस देश के नौजवानों के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने कहा कि आज देशवासियों में देशभक्ति का भाव और जज्बा कम हुआ है। अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश और दुनिया ब...