समस्तीपुर, जनवरी 5 -- समस्तीपुर | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव का माहौल सोमवार को भावुक और गौरवपूर्ण रहा। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 10 अक्टूबर को जख्मी होने के बाद 30 अक्टूबर को इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले शहीद हुए सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल किशोर मिश्र के गांव पहुंचने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीजी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह का ग्रामीणों ने सम्मान और श्रद्धा के साथ स्वागत किया। गांव के लोगों ने अपने लाल की शहादत को पूरे क्षेत्र के लिए गौरव बताते हुए कहा कि कौशल मिश्र ने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिस पर हर ग्रामीण को गर्व है। डीजी के शहीद के आवास पहुंचने की खबर मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी की आंखें नम थीं, लेकिन चेहरे पर अपने वीर सपूत पर ...