गंगापार, दिसम्बर 1 -- बजहा गांव में शहीद मुकेश कुमार के आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीआरपीएफ कैंप से आए सब इंस्पेक्टर कपिल देव तिवारी, थाना नवाबगंज से पहुंचे एसआई विनोद कुमार सिंह, पिता पृथ्वी पाल, मां प्रभा देवी और बहनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मौजूद अन्य लोगों ने भी नम आंखों से शहीद मुकेश कुमार को याद किया। बता दें कि मुकेश कुमार सरोज 2014 में सुकमा, छत्तीसगढ़ में शहीद हुए थे। प्रधान सीताराम पटेल ने कहा कि शहीद मुकेश कुमार की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सीआरपीएफ कैंप से आए लोगों ने शहीद के परिवार से उच्च अधिकारियों से बात कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...