बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को बुलंदशहर पहुंचे। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए कमांडो प्रभात गौड़ के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। लखनऊ में आत्महत्या करने वाले अजय शर्मा और गुलावठी में अपहरण कर हत्या किए गए सूफियान के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा और भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपाई देशभक्ति का केवल दिखावा करते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गांव पाली आनंदगढ़ी में शहीद प्रभात गौड़ के पिता सत्यप्रकाश गौड़ और बच्चों से मिले। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी की तरफ से संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस शहीद परिवार के साथ है। पाली के बाद अजय राय गांव ततारपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या करने वाले अजय शर्मा के परिवार स...