बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- शहीद कैलाश के नौवें शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि फोटो चेवाड़ा03 : शहीद कैलाश यादव के नौवें शहादत दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करते विधायक विजय सम्राट। साथ नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव । चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के उत्तर मोहल्ला निवासी शहीद जवान कैलाश यादव का नौवां शहादत दिवस बुधवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में मनाया गया। विधायक विजय सम्राट, नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव सहित काफी संख्या में लोग समारोह में शामिल हुए। उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कहा कि सेना के जवान के भरोसे ही हमारा देश सुरक्षित है। सीमा पर जवान जागते हैं तो हमलोग चैन सोते हैं। चेयरमैन लट्टू यादव ने कहा कि सीमा पर देश की रक्षा करते शहीद होने वाले कभी मरते नहीं हैं। लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहते हैं। ...