लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रिटायर्ड सैन्य अधिकारी रवि प्रताप सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उन्हें सदस्यता दिलाई। अजय राय ने तिरंगा पटका पहना कर और पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर शामिल कराया। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व मंत्री डा. मसूद अहमद, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, सतीश अजमानी एवं प्रदेश कांग्रेस ज्वाईनिंग प्रभारी नितिन शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। अजय राय ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि देश के लिए बलिदान होने वाले कै. अंशुमान सिंह के पिता ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी सेना का राजनीतिकरण नहीं किया। रवि प्रताप सिंह ने कहा कि देश के शहीद...