हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि पंजाब रेजीमेंट से आए रामगढ़ स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर संजय कंडवाल, मेजर रोहित सेलॉट, मेजर विनीत होरा, मेजर भावेश कुमार पाठक, कर्नल एचएस ग्रेवाल, लेफिनेंट कर्नल आशिक ऋषभ, सूबेदार हरमीत सिंह, नाइफ सूबेदार विजय कुमार, कमलजीत सिंह कई अन्य पदाधियारी ने नम आंखों से शहीद करमजीत सिंह बक्शी को अंतिम बिदाई देने खिरगांव स्थित मुक्ति धाम पहुंचे। वहां शहीद को राइफल से सलामी दी गई और उनके बहादुरी के जयकारे लगाए गए। मेजर विनीत होरा ने बताया कि इंस्पेक्शन करने के बाद नायक मुकेश और करमजीत सिंह लौट रहे थे। दोनो के बीच में ही ब्लास्ट हो गया जिससे दोनो के शरीर के चीथरे उड़ गए। दोनो की वहीं पर शहादत हो गई। भारत माता चौक से लेकर खिरगांव मुक्ति धाम तक ट्रैफिक की व्यवस्था शानदार रही। सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह व ट्...