लोहरदगा, फरवरी 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। तहरीक-ए-अमन सोसायटी नारी नवाडीह लोहरदगा द्वारा महान क्रांतिकारी शहीद शेख भिखारी की याद में 25 फरवरी को होनेवाले कव्वाली सह मेले के भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। अमर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण मोर्चा संभालनेवाले वीर थे, जिन्हें चुटूपालू घाटी के निकट पेड़ पर बिना मुकदमा चलाए अंग्रेजों ने आठ जनवरी 1858 को फांसी दे दी थी। सोसायटी के तमाम पदाधिकारी और सदस्यगण इसमें जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में अतिथियों को शामिल होने के लिए तहरीक-ए-अमन सोसायटी के अध्यक्ष एकरामुल अंसारी, महासचिव रौनक इकबाल, अंजुमन ए इस्लामिया लोहरदगा के नाजिम ए आला हाजी अब्दुल जब्बार की संयुक्त अगुवाई में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमा...