फरीदाबाद, मई 10 -- अजीत कुमार पलवल। जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए लांस नायक दिनेश शर्मा के माता-पिता के हौसले बुलंद हैं। देश के लिए कुर्बान होने पर उन्हें अपने वीर सपूत पर गर्व है। शहीद के माता-पिता का कहना है कि पाकिस्तान को भारत कड़ा जवाब दे। प्रहार इतना तेज हो कि आतंकवाद का नामोनिशान मिट जाए ताकि किसी मां का बेटा आगे से सरहद पर शहीद ना हो। हिन्दुस्तान से बातचीत में उन्होंने भारतीय सेना और सरकार से यह अपील की है। कश्मीर में पलवल के गांव मोहम्मदपुर निवासी लांस नायक दिनेश शर्मा शहीद हो गए। इसको लेकर पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है और सभी की पुकार है कि देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए। इसको लेकर पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना की कार्रवाई से लोग खुश भी हैं। ------- दूसरा बेटा सेना में है शहीद के पिता दयाचंद और माता ...