सिमडेगा, फरवरी 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पुलवामा घटना में शहीद विजय सोरेंग के बेटे राहुल सोरेंग का चयन हरियाणा क्रिकेट टीम में हुआ है। शहीद के बेटे का चयन हरियाणा टीम में होने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन सहित कइ्र खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। विधायक भूषण बाड़ा ने भी राहुल को शुभकामना दी है। विदित है कि राहुल दिल्ली में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विरेंद्र सहवाग के कोचिंग टीम में क्रिकेट सीखता था। पुलवामा घटना में शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेवारी भी क्रिकेट विरेंद्र सहवाग ने उठाई है। इधर हॉकी की नर्सरी में क्रिकेट की प्रतिभा भी सामने आने पर खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...