बिजनौर, जून 14 -- शिवालाकला। फीना के कारगिल शहीद अशोक कुमार के आश्रित पुत्र व पुत्र वधु को कारगिल से आये सैनिकों ने सम्मान चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। शनिवार को कारगिल पॉइंट से सुखदेव सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आई सैनिक टुकड़ी ने कारगिल शहीद अशोक कुमार के पुत्र नितिन सूद व पुत्रवधु चांदनी सूद को स्मृति सम्मान चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सैनिकों ने जब आश्रित परिवार से उसकी स्थिति एवं रोजगार आदि की जानकारी ली तो नितिन की बेरोजगारी पर आश्चर्य व्यक्त किया। अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। कारगिल शहीद अशोक कुमार के पुत्र ने सैन्य अधिकारियों को एक मांग पत्र भी दिया, जिसमें कहा गया है कि उसके दो वर्ष के अबोधकाल में पिता शहीद हो गए थे और मां उन्हें छोड़कर कहीं चली गई थी। पिता के शहीद होने के बाद मिली आर्थि...