फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- पलवल, संवाददाता। ऑप्रेशन सिंदूर में शहीद हुए लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार पर सोमवार रात जानलेवा हमला करने के मामले में अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। इतना गंभीर मामला होते हुए भी पुलिस इस मामले में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सही है। पुलिस ने इस मामले में हेम दत्त पाठक, भूपराम पाठक, कृष्ण, सुरेश, बाला देवी, भूपेंद्र, जोगिंद्र, नारायण, अनिल, सोनू, लखन, दिनेश, हरिओम, कृष्ण, देबू, गजेंद्र, राहुल, रवि, ललित, हमिंद्र, सोनू, नरेंद्र, हरिओम और प्रीति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उपरोक्त आरोपियों से अभी तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि झगड़े के मामलों में पुलिस को फौरी कार्रवाई करने की जरूरत होती है। वहीं शहीद के परिवार का मामला होने के कारण इस मामले में और तत...