छपरा, मई 15 -- गड़खा, एक संवाददाता। सांसद पप्पू यादव बुधवार की देर रात ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद सारण के लाल मो इम्तियाज के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद के घर पहुंच उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल शहीद की पत्नी, बेटे, बेटियों, भाइयों और अन्य परिजनों से मिले। सांसद ने कहा कि देश की हिफाजत में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानी मोहम्मद इम्तियाज साहब को उनका शत-शत नमन है। उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश के लिए ऐसा बलिदान शब्दों से परे है। पूरा भारतवर्ष मो. इम्तियाज साहब का सदैव ऋणी रहेगा। इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को थोड़ा सहारा देने के उद्देश्य से उनकी तरफ से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। सांसद ने कहा कि ...