हाजीपुर, अगस्त 30 -- राजापाकर । संवाद सूत्र गौसपुर बरियारपुर निवासी शहीद कुंदन कुमार सिंह के घर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे। उनके साथ थे पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मंजय कुशवाहा भी मौजूद थे। उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की। शहीद के तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया और कहा कि कुंदन सिंह की शहादत बेकार नहीं जाएगी। वहीं गौसपुर बरियारपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी राजू पासवान के 26 वर्षीय पुत्र रवि पासवान के निधन पर परिजनों से मिलकर संत्वना व्यक्त की और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। वहीं गुरुवार को सारण के सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार सिंह शहीद कुंदन के घर पहुंचे शोक संतप्त परिजनों से मिले तथा सांत्वना व्यक्त की। 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता तथा श्राद्ध कर्म से लेकर...