बिहारशरीफ, जून 24 -- शौर्य सम्मान महोत्सव के दौरान स्मारक पर की पुष्पांजलि एकंगरसराय के शहीद हरदेव प्रसाद के घर पहुंचे सेना के जवान फोटो: सेना सम्मान-एकंगरसराय प्रखंड के कुकुरबर गांव में शहीद हरदेव प्रसाद के परिजनों को सम्मानित करते सेना के जवान। एकंगरसराय, निज संवाददाता। भारतीय सेना 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर शौर्य सम्मान महोत्सव मना रही है। इसमें शहीदों के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। मंगलवार को सेना के जवान शहीद हरदेव प्रसाद के घर प्रखंड के कुकुरबर गांव पहुंचे। उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित किये। साथ ही उनके परिजनों को सम्मानित किया। जवानों ने करगिल युद्ध में शहीद हरदेव प्रसाद के योगदान को याद किया। जवानों ने कहा कि उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते ही कई पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया। यह सेना के लिए गर्व की ...