सीवान, मई 21 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के लालगढ़ हरिहर पंचायत के बसिलपुर गांव के शहीद रामबाबू कुमार सिंह को सम्मान राशि नहीं मिलने से सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता अनवारूल हक दरबार के नेतृत्व में प्रखंड के खेल मैदान के समीप एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उपेंद्र मिश्रा ने की। मंच संचालन राजद नेता मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी ने की। धरना में प्रखंड के दर्जनों से अधिक गांवों के महिला - पुरुष ने भाग लिया। राजद नेता अनवारूल हक दरबार ने कहा कि शहीद रामबाबू सिंह के परिवार को उचित सम्मान राशि मुहैया कराएं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर शहीद के परिवार को सम्मान राशि के रूप में पच्चास लाख रुपये देने का वादा किया था, जो राशि परिवार वालों को नहीं मिला। अगर सरकार शहीद के परिवार वालों की मांग पूरी नहीं करती है तो इसको नहीं किया...