अयोध्या, मई 29 -- अयोध्या संवाददाता। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर्तव्य की बलिवेदी पर सर्वोच्च बलिदान करने वाले लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी की स्मृति में सृजनात्मक और रचनात्मक कार्य कराने की मांग रखी है। पूर्व विधायक ने शहीद के निवास मंझवा गद्दोपुर वार्ड तथा उनके पैतृक गाँव बीकापुर तहसील के डेहरियावां क्षेत्र में स्थित सड़क का नाम शहीद के नाम पर किये जाने और भव्य द्वार का निर्माण कराए जाने की मांग की है। साथ ही प्रदेश स्तर पर पुरस्कार और प्रतियोगिता कराने की बात उठाई है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में पूर्व विधायक का कहना है कि शहीद लेफ्टिनेंट शंशाक तिवारी गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र के बीकापुर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम डेहरियाँवा के मूल निवासी थे और उनका परिवार मझव...