चम्पावत, जनवरी 15 -- लोहाघाट। छमनियां से पाटनगांव होते हुए झूमाधूरी मेला स्थल तक शहीद के नाम बना मोटर मार्ग बदहाल पड़ा है। लोगों ने मार्ग में डामरीकरण की मांग पर प्रदर्शन किया। गुरुवार को झूमाधुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोहन पाटनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच साल पहले लोक निर्माण विभाग ने बलिदानी लांसनायक प्रकाश सिंह के नाम पर तीन किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था, लेकिन तब से इसकी कोई मरम्मत या सुधार नहीं हुआ। कई जगह दीवारें टूट चुकी हैं, पहाड़ी से गिरा मलबा सड़क पर जमा है, नालियां बंद होने से पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे वाहन चालकों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि मार्ग पिथौरागढ़ एनएच के लिए शॉर्टकट है और मां झूमाधूरी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और ठुल...