गंगापार, जुलाई 19 -- तहसील के मदरामुकुन्दपुर का डांडी बस्ती जहां शहीद रविशंकर यादव का घर है, आज तक उपेक्षित है। गांव तक पहुंचने का रास्ता तक नहीं है। रास्ता न होने से कीचड़ भरे रास्ते से बस्ती के लोग मुख्य सड़क तक जाते हैं। बरसात होने पर पग भर भी सड़क पर चलना दुश्वार हो जाता है। ग्रामीणों ने शनिवार को शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर हुंकार भरते हुए गांव की सड़क पर पहुंच प्रदर्शन किया। गांव के विजय शंकर बिटोला देवी, भगवन्ती देवी, ननकऊ शुक्ल, जगवती प्रसाद, माताचरण ने बताया कि लगभग 50 घरों की बस्ती में बच्चों की शिक्षा के लिए एक स्कूल तक नहीं है। बस्ती के बच्चे घर से तीन किलोमीटर दूर अरई प्राथमिक विद्यालय पढ़ने जाते हैं। प्रधान राम सागर से सड़क बनवाने के लिए कहा गया, आश्वासन तो उन्होंने दिया, लेकिन कुछ न हो सका। शहीद रविशंकर यादव की पुण्य तिथि पर 26 दि...