पीलीभीत, जून 8 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता शहीद लखविंदर सिंह और शहीद मनतेज सिंह के घर के आसपास करीब एक किलोमीटर की सड़क बनाने का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। जिला पंचायत की तरफ से खडंजा मार्ग बनाया जाएगा। इसकी लागत को लेकर अंतिम निर्णय रविवार को हो जाएगा। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत की टीम ने सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली है। पिछले दिनों सिक्किम के भूस्खलन में कलीनगर तहसील के अंतर्गत धुरिया पलिया गांव के लखविंदर सिंह शहीद हो गए थे। उनका सैनिक सम्मान के साथ संस्कार किया गया था। इस दौरान डीएम एसपी और एडीएम समेत अधिकारियों का आना जाना हुआ था। लोगों ने शहीद के नाम पर पार्क सड़क और अन्य मांगों को रखा था। इस पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की और सड़क जिला पंचायत परिषद के माध्यम से बनाने का निर्णय किया था। जि...